Tuesday 9 February 2010

फिर भी वो कहते है की मै लाजबाब सा हूँ ,,,,

मै मगरूरियत में डूबी हुयी युवा पीढ़ी,,,,
उसपे आधुनिक फैशन का दबाब सा हूँ,,,,
फिर भी वो कहते है की मै लाजबाब सा हूँ ,,,,
मै अनपढ़ी इबारत हूँ कुरआन की ,,,,,
बरको में बँटी अधलिखी किताब सा हूँ ,,,
फिर भी वो कहते है की मै लाजबाब सा हूँ ,,,,
मै माथे पर पड़ी अधेड़ झुर्रिया ,,,,,
बेबसी में झुकी कमर पर महगाई दबाब हूँ,,,
फिर भी वो कहते है की मै लाजबाब सा हूँ ,,,,
मै चिंघाड़ सी आवाज हूँ मजलूमों की ,,,,,
शोषित होकर भी शोषण का जबाब सा हूँ ,,,
फिर भी वो कहते है की मै लाजबाब सा हूँ ,,,,
हूँ बक्त की तासीर का आशिक.....
बद बक्त भी बक्त के सुझाब सा हूँ ...
सिद्द्तो से सबारी संस्क्रति का वारिस हूँ ,,,,
स्वीकारता नकारता स्वभाव सा हूँ ,,,,,
मै निरन्तर संपुटित होती मनो इच्छा हूँ ,,,,
पूरित होकर भी कुछ अभाव सा हूँ ,,,,
फिर भी वो कहते है की मै लाजबाब सा हूँ ,,,,
मै रिश्तो में गढ़ रही नवीन परिभाषा ,,,,
मैसंक्रीणता हूँ आत्मीयता का अभाव सा हूँ
फिर भी वो कहते है की मै लाजबाब सा हूँ ,,,,


18 comments:

Fauziya Reyaz said...

waah bahut khoob...

निर्मला कपिला said...

शोशित हो कर भी शोशण का जवाब हूँ मै
वाकई तुम लाजवाब हो बहुत अच्छी लगी तुम्हारी ये रचना। आशीर्वाद्

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

बहुत सुंदर ....

गीता पंडित said...

अच्छा लगा आपको पढना...

अति-सुंदर भाव...



शुभ-कामनाएँ
गीता पंडित

M VERMA said...

मै चिंघाड़ सी आवाज हूँ मजलूमों की ,,,,,
शोषित होकर भी शोषण का जबाब सा हूँ ,,,
====
मै सम्भावनाओं का समस्त आकाश हूँ
बहती दरिया के आब सा हूँ
सचमुच मैं लाजवाब सा हूँ

रानीविशाल said...

Bahut umda...Aabhar!!
http://kavyamanjusha.blogspot.com/

संगीता पुरी said...

लाख बाधाओं के बावजूद युवा पीढी तो लाजबाब होती ही है .. उसके हाथ में सबकुछ होता है .. बस सोंचने और कर दिखाने का जज्‍बा होना चाहिए !!

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत बढि़या!!

विनोद कुमार पांडेय said...

कभी टूट जाए कोई मंज़िल नही,
एकदम एक झूठी ख्वाब सा हूँ,

कहाँ से से बात उठती है,
कि मैं लाजवाब सा हूँ?


प्रवीण जी इसे कहते है भाव जो एक कवि बनाता है..भाई की दुआ है आप अपने मकसद और उद्देश्य में कामयाब हो..बस लिखते रहिए.....

रंजना said...

वाह....बहुत बहुत बहुत ही सुन्दर रचना...

Parul kanani said...

vo sahi kehte hai.. :)

देवेन्द्र पाण्डेय said...

अच्छा है.

महावीर said...

प्रवीण जी, बहुत सुन्दर भावों से ओत-प्रोत रचना है. कुछ सोचने को मजबूर कर देती हैं. रचना बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत की गई है.
महावीर शर्मा

rashmi ravija said...

मै चिंघाड़ सी आवाज हूँ मजलूमों की ,,,,,
शोषित होकर भी शोषण का जबाब सा हूँ ,,,
फिर भी वो कहते है की मै लाजबाब सा हूँ ,,,,
क्या बात है...बहुत खूब बड़े जोश औ खरोश के साथ दी है,युवा पीढ़ी की परिभाषा

rashmi ravija said...
This comment has been removed by the author.
rashmi ravija said...
This comment has been removed by the author.
vijay kumar sappatti said...

praveen ji , aapki ye kavita bahut kuch sochane par mazboor karti hai .. aaj ke insaan ki sahi manosthiti darshaati hui kavita hai .. meri lakh lakh badhai sweekar kijiye ..

aapka

vijay
www.poemsofvijay.blogspot.com

Yatish said...

"लाजबाब"